चुनाव के बाद बिहार की राजनीति में नया घटनाक्रम देखने को मिल रहा है।तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल ने बड़ी घोषणा की है. JJD की हैं। कि वे मौजूदा एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देंगे. इस कदम को राजनीतिक रूप से तेज़ प्रताप का काफ़ी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है क्योंकि इससे तेज़ प्रताप और लालू-परिवार से उनकी दूरी और ज्यादा दिखाई दे रही है. बताते चलें कि ,,, तेज प्रताप यादव ने पहले ही खुले रूप से लालू-परिवार के साथ अपने मतभेदों को सार्वजनिक किया है. और चुनाव के बाद वे अब अपनी अलग राह पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने RJD को ‘फर्जी पार्टी’ बताते हुए कहा है कि उनकी जनशक्ति जनता दल ही “असली लालू यादव पार्टी” है.
माना जा रहा है कि,,,,,,, यह कदम तेज प्रताप की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. वे अपनी अलग और साफ़ सुथरी छवि बनाना चाहते हैं। जिससे भविष्य में उन्हें राजनैतिक लाभ मिल सके। JJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने मीडिया को बताया कि,,,, उनकी जो बैठक हुई उसमें तेज प्रताप यादव ने यह प्रस्ताव भी रखा कि रोहिणी आचार्य को उनकी पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया जाए. तेज प्रताप जी ने यह भी कहा है कि वे “जल्द ही रोहिणी दीदी से इस विषय पर बात करेंगे और उन्हें हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक बनने की विनती करेंगे.”
