बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह NDA के स्टार प्रचारक बनकर जनता से वोट मांग रहे हैं. प्रचार के दौरान उन का खेसारी लाल यादव और बिहार के विकास पर बड़ा बयान आया है। पवन सिंह NDA के चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “बिहार बदल चुका है. पहले और अब के बिहार में बड़ा फर्क है. अब विकास ही विकास है. अब हर जगह विकास दिखाई दे रहा है.” हालांकि उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
उन्होंने खेसारी लाल को जवाब देते हुए कहा कि ,,,,,
देख लीजिए पहले जंगल राज था और अब क्या है, अब तो विकास ही विकास है , खेसारी लाल यादव के विरुद्ध चुनाव प्रचार को लेकर पवन सिंह ने कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा, वही करूंगा. इससे पहले खेसारी लाल यादव ने कहा था कि जंगल राज ठीक था, क्योंकि पैसे देकर लोग बच जाते थे.
