‘प्रोजेक्ट सिंडिकेट’ पर हुए पब्लिश आर्टिकल में सांसद शशि थरूर ने वंशवादी राजनीति को भारत के लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया है. थरूर ने कहा कि राजनीति में नेतृत्व करना जन्मसिद्ध अधिकार बन गया है. थरूर ने योग्यता के पर राजनीति और पार्टी के अंदर चुनावी संबंधी सुधारों की जरूरत को अहम बताया। वंशवादी राजनीति की आलोचना करते हुए थरूर लिखते हैं कि “वंशवादी राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करती है.” सांसद शशि थरूर का यह आर्टिकल ‘प्रोजेक्ट सिंडिकेट’ पर ‘इंडियन पॉलिटिक्स RA फैमिली बिजनेस’ शीर्षक के तहत प्रकाशित हुआ है. शशि थरूर ने कहा है कि वंशवादी राजनीति ने इस विचार को मजबूत कर दिया है कि राजनीतिक नेतृत्व जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है । सांसद शशि थरूर ने कहा कि कि भारत वंशवाद के बजाए योग्यता को अपनाए. इसके लिए कानूनी रूप से जनादेशित कार्यकाल सीमा और सार्थक आंतरिक पार्टी चुनावों जैसे मौलिक सुधारों की जरूरत है.
उन्होंने कटाक्ष करते कहा कि जब तक भारत में राजनीति एक परिवार का व्यवसाय बनी रहेगी, तब तक सच्चा लोकतंत्र हासिल नहीं किया जा सकता है।
