बरेली करवाचौथ से पहले खरीदारी के लिए 50 हजार रुपये देने से इन्कार करने पर पत्नी ने चाय विक्रेता का सिर फोड़ दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी हरीश ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसने दो बच्चों की मां से दूसरी शादी कर ली थी। करवाचौथ से पहले उसकी पत्नी ने उससे खरीदारी करने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की।
कहा कि इन रुपयों से वह साड़ी और जेवर आदि सामान खरीदेगी। हरीश ने चाय बेचने के मामूली काम का हवाला देकर इतने रुपये देने में असमर्थता जताई। तब पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी।
घर में रखी कोई वजनदार चीज उठाकर उसके सिर पर मार दी। इससे हरीश का सिर फट गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
