करवाचौथ की शापिंग करने गई महिला, हुई लापता, सकते में परिवार।

खबरें शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश में महिलाएं इन दिनों करवाचौथ की शॉपिंग करने में जुटी हुई थी , इसी बीच सिरमौर जिले से एक चिंताजनक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर करवाचौथ की शॉपिंग करने गई एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पत्नी के लापता हो जाने से उसके परिजन काफी परेशान हैं। पत्नी की तलाश में पति दर-दर भटक रहा है। लापता महिला के परिजन उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहे हैं। परिजनों ने जनता और पुलिस से महिला को ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई है। लापता महिला के पति दिनेश कुमार ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत शिलाई पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। दिनेश ने बताया कि वो उपमंडल शिलाई के घुण्डवी गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी निशा देवी (32) बीते तीन दिन से लापता है। उसने बताया कि निशा बीती 6 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे नैनीधार बाजार में करवाचौथ की शॉपिंग करने गई थी। मगर देर रात तक वो घर नहीं लौटी। ऐसे में परिजनों को चिंता होने लगी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

परिजनों ने अपने स्तर पर निशा को हर जगह ढूंढा। आस पड़ोस के लोगों, रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों के यहां निशा के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी को निशा के बारे में कुछ पता नहीं था। निशा के अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार बेहद परेशान है। दिनेश ने बताया कि निशा के लापता होने के बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने कई बार निशा को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका नंबर लगातार तीन दिन से ऑफ आ रहा है। दिनेश ने बताया कि पिछले तीन दिन से वो निशा को ढूंढ रहे हैं, लेकिन उसके बारे में कहीं से कुछ पता नहीं चल पा रहा है। निशा के लापता हो जाने से उसके तीनों बच्चे भी परेशान हैं। मां के बिना बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। निशा के लापता हो जाने से पूरा परिवार

परेशान है। जब से निशा लापता हुई है- तब से परिवार के किसी सदस्य ने ठीक से खाना नहीं खाया है। पूरा परिवार निशा के सही-सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहा है। परिजनों ने अब थक-हार कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से मदद की अपील की है। निशा के परिजनों ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर साझा की है। साथ ही लोगों से ये अनुरोध किया गया है कि यदि कोई भी निशा को कहीं देखे तो उसे रोककर किसी सुरक्षित स्थान पर बैठाए और नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें। इसके अलावा परिजनों ने अपने फोन नंबर भी शेयर किए हैं। अगर किसी को निशा के बारे में कोई सूचना मिलती है तो वो निशा के पति दिनेश कुमार के नंबर 9805801019 पर तुरंत सूचित करे।


खबरें शेयर करें -