हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी में लगाए गए स्वदेशी दीपावली मेले का महापौर गजराज बिष्ट द्वारा सोमवार को भव्य शुभारंभ किया गया। चार दिवसीय यह मेला स्थानीय कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि इस दीपावली पर हमें देशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि न केवल स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन मिले, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।
हल्द्वानीः- स्वदेशी दीपावली मेले का मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने किया भव्य शुभारंभ, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान…..
