पूरा देश आज दीवाली का त्योहार मना रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने हमारे बहादुर आर्ड फोर्सेज के जवानों के साथ आज दीवाली का त्योहार मनाया। बता दें कि हर साल दीवाली में पीएम मोदी जवानों के साथ इस खास त्योहार को मनाते रहे हैं। दरअसल, दीवाली के खास मौके पर पीएम मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत का दौरा किया। यहां INS विक्रांत पर नेवी के जवानों को पीएम मोदी ने संबोधित किया और उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत पर बहादुर सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई। पीएम मोदी ने आईएएनएस विक्रांत पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन अद्भुत है। यह दृश्य यादगार है। आज, एक तरफ मेरे पास समंदर है, तो दूसरी तरफ मेरे पास भारत माता के वीर जवानों की ताकत है।
