पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 28 अक्टूबर को अल्मोड़ा जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पूर्व पूर्व राष्ट्रपति ने विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा के दर्शन किए । कल मुख्यमंत्री धामी का गुरूड़ाबाज हैलीपैड पर दोपहर 2 बजे आगमन होगा, मुख्यमंत्री धामी जागेश्वर धाम में जागेश्वर महादेव के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही ‘मानसखण्ड मंदिर माला मिशन’ के तहत चल रहे और प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।
