दिल्ली के भारत नगर इलाके में 26 अक्टूबर की
सुबह हुए एसिड अटैक के मामले में चौंकाने वाले
खुलासे हो रहे हैं. इस केस में पुलिस को कई ऐसे
तथ्य मिले हैं, जो पीड़िता के बयानों से मेल नहीं खाते.
इतना ही नहीं लड़की के पिता अकील कुबूल कर
लिया है कि उसने जितेंद्र को फंसाने के लिए एसिड
अटैक की साजिश रची थी. ईशान और अरमान से
उसका विवाद चल रहा था, इसलिए उसने उनको भी
फंसा दिया था. पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर
लिया है. उसको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की
जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, लड़की खुद टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाला एसिड लेकर आई थी. अकील ने उसको कहा था कि जितेंद्र की पत्नी मुझ पर केस दर्ज करवा रही है, इसलिए उसको फंसाना है. उसने अपनी बेटी से इस मामले में उसका साथ देने के लिए कहा था. पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त जितेंद्र करोलबाग में था. सीसीटीवी में उसको बाइक से जाते हुए देखा गया है. मोबाइल लोकेशन भी वहीं मिली है.
इससे पूर्व लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि 26 अक्टूबर की सुबह वो लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार में एक एक्स्ट्रा क्लास के लिए गई थी. रास्ते में उसके परिचित जितेंद्र ने अपने दो दोस्तों ईशान अरमान के साथ बाइक पर आकर उस पर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक दिया. जितेंद्र बाइक चला रहा था. उसके पीछे ईशान और अरमान बैठे हुए थे. इस दौरान अरमान ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. परंतु लड़की ने अपने आरोप में जिस बाइक का जिक्र किया था वह भी करोल बाग में खड़ी मिली. इन तथ्यों ने पीड़िता के बयान पर सवाल खड़े कर दिए. जांच में एक और बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पता लगाया कि 24 अक्टूबर को यानी घटना से दो दिन पहले जितेंद्र की पत्नी ने एक पीसीआर कॉल की थी. उसने बताया कि उसे पीड़िता के पिता अकील खान द्वारा ब्लैकमेल और परेशान किया जा रहा है.
जितेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि 2021 से 2024 के बीच वह अकील खान की फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती की थी. इसके बाद में उसने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इस शिकायत के आधार पर थाना भलस्वा डेयरी में केस दर्ज किया गया था और अब पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अकील खान फरार है. उसकी तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है.
