राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंची । जहां से उन्होंने लड़ाकू विमान राफेल में पहली बार उड़ान भरी। राफेल में उन्होंने करीब 20 मिनट तक उड़ान भरी। द्रौपदी मुर्मु जिस विमान में सवार थीं, उसे विमान को एक महिला पायलट चला रही थीं। इससे पहले उन्हें वायुसेना के जवानों द्वार गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । राष्ट्रपति का ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े वायुसेना के वीरों का सम्मान करने का भी कार्यक्रम निर्धारित है। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, परिवहन मंत्री अनिल विज सहित कई रक्षा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार हरियाणा के दौरे पर रहेंगी, जहां वह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल विमान से उड़ान भरेंगी । इससे पूर्व भी राष्ट्रपति ने असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन में सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी और वह ऐसा करने वाली तीसरी राष्ट्रपति बन गई थीं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। 6-7 मई को आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन में फ राफेल विमान की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। राष्ट्रपति की इस उड़ान को एक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भरी राफेल में उड़ान….. एक संदेश।
