पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकी संगठन SFJ ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉन्सर्ट को बंद करवाने की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने यह धमकी दिलजीत दोसांझ को kbc में अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद दी है। सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने कहा है कि अमिताभ बच्चन का पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने “1984 सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है”.
दरअसल, अमिताभ बच्चन के पैर KBC में छूने के बाद दिलजीत दोसांझ को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दिलजीत दोसांझ का ऑस्ट्रेलिया में 1 नवंबर कॉन्सर्ट होने वाला है और खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ ने इसे बंद करवाने की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने कहा है, अमिताभ बच्चन ही वो बॉलीवुड एक्टर हैं, जिसने 31 अक्टूबर 1984 को ‘खून का बदला खून के नारे के साथ भारी भीड़ को उकसाया था, और उसके बाद हिंसक भीड़ ने जगह जगह नरसंहार किया। इस हिंसक नरसंहार में मरने वाले सिक्खों की संख्या 30,000 तक पहुंच गई थी। ऐसे में दिलजीत दोसांझ द्वारा अमिताभ बच्चन के पैर छुने इस आतंकी संगठन को नागवार लगी ।
दिलजीत दोसांझ को मिली धमकी….. KBC में छुए थे अमिताभ बच्चन के पैर।
