हल्द्वानीः नगर आयुक्त द्वारा सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण के संबन्ध में दी गई जानकारी।

खबरें शेयर करें -

आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को शनि बाजार नाला को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए नाला निर्माण करने एवं तीन पानी से नरीमन चौराहा सड़क चौड़ीकरण एवं कालु सिद्ध मंदिर से कटघरिया चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण के संबंध में नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में यूयूएसडीए एवं लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के साथ बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा शनि बाजार नाला निर्माण हेतु अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमणकारीयों का अतिक्रमण हटाने तथा प्राथमिकता पर नाला निर्माण के कार्य को किए जाने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया की पूर्व में रकसिया नाले से भी अतिक्रमण हटाकर नाला निर्माण का कार्य किया गया जो अब लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है।

उक्त के अतिरिक्त तीन पानी से नरीमन चौराहा तथा कालु सिद्ध मंदिर से कटघरिया चौराहा मार्ग चौड़ीकरण हेतु विभागों को संयुक्त सर्वेक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित करने के निर्देश दिए गए।                        बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री प्रत्यूष सिंह परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए श्री श्री कुलदीप सिंह सहायता अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री ललित तिवारी सहायक अभियंता यूएसडीए श्री अनिल परिहार एवं श्री दिनेश चंद्र तथा सहायक अभियंता नगर निगम श्री नवल नौटियाल उपस्थित रहे ।


खबरें शेयर करें -