UP के CM और फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में NDA के उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. CM आदित्यनाथ ने कांग्रेस और RJD को राम और माता जानकी का घोर विरोधी बताया।
योगी ने राम मंदिर निर्माण के विषय में बताते हुए कहा कि जब रामलला विराजमान होंगे, तब मिथिला में मां जानकी भी विराजमान होंगी. CM ने कहा कि मां जानकी का भव्य मंदिर सीतामढ़ी में बन रहा है. दोनों को साथ जोड़ने के लिए राम जानकी मार्ग के निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है. योगी ने NDA सरकार की उपलब्धियां और प्रयास गिनाए और कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते विकास की गतिमान रहता है. CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे अयोध्या से संदेश लेकर मां जानकी की धरती पर आए है, यहां डबल इंजन की सरकार सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को दे रही है.
योगी विपक्षी महागठबंधन पर भी जमकर बरसे , CM योगी ने कहा कि RJD और कांग्रेस वाले हिंदू द्रोही हैं, और रामद्रोही हैं. आगे वे बोले, “आपने गांधी जी के 3 बंदरों के बारे में सुना होगा. आज इंडी गठबंधन के 3 बंदरों के नाम पर पप्पू, टप्पू और अप्पू गठबंधन बंदरों की जोड़ी है ।
