नैनीताल। भवाली के समीप श्यामखेत क्षेत्र से बुरी खबर सामने आ रही है यहां सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बेहोश हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,,,,,,, विजय कुमार पुत्र वेद राम और गौरव पुत्र रामेश्वर दोनों निवासी टमट्यूडा, आज श्यामखेत क्षेत्र में सीवर टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान विजय कुमार टैंक के अंदर ज़हरीली गैस होने के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देख जब गौरव उसे बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी गैस के असर से उसकी चपेट में आ गया।
वहां मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गौरव की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही थाना भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बताया गया कि मृतक विजय कुमार के तीन छोटे बच्चे हैं। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है।
