रामनगर क्षेत्र के ग्राम पिछड़ी इलाके से एक घटना सामने आई है। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का सिर कुचला शव बरामद हुआ है जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। बुजुर्ग व्यक्ति की सिर कुचलकर निर्मम हत्या की गई है।
इस सनसनी घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. और ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अपनी कार्यवाही के साथ ही हत्या के कारण की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,,,,, सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे। उनके परिवार वाले अलग मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम ही सलीम अली UP के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। उनके पास जमीन बिक्री की रकम भी थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई होगी।
गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने सलीम अली की झोपड़ी का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने झांक देखा कि अंदर सलीम अली का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना से बुजुर्ग सलीम अली के परिजनों में कोहराम मच गया।
