हल्द्वानी: मल्ली बमोरी में सिंचाई की गुल बनी परेशानी का सबब ! Video

खबरें शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत लालडांठ रोड, वृंदावन विहार,मल्ली बमोरी में सिंचाई की गुल में बहने वाला पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस सिंचाई की गुल में कचरा अटकने के कारण बहने वाला पानी लालडांठ रोड में और स्थानीय कॉलोनी में आ जाता है जिस कारण क्षेत्र वासियों को काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, छोट छोट बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है।

क्षेत्र वासियों का कहना है कि कई बार स्थानीय पार्षद, नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद इसका कोई हल नहीं निकल पाया है, आज क्षेत्रवासी एकत्रित होकर इसके निवारण के लिए कार्य योजना बना रहे हैं क्षेत्रवासियों का कहना है की कई बार शिकायत करने की बावजूद कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है और इस सिंचाई नाली से बहने वाले पानी की वजह से आने-जाने में असुविधा हो रही है।

इस पानी के मुख्य मार्ग लालडांठ में बहने के कारण बड़ी दुर्घटना होने का भय बना रहता है यह मार्ग बाईपास होने के कारण इसमें छोटे, बड़े वाहन अधिक संख्या में चलते हैं। लोगों का कहना यह भी है की कुछ लोग कचरा प्लास्टिक वगैरा इस सिंचाई नाली में डाल देते हैं जिस कारण ब्लॉकेज होता है और सिंचाई का पानी रोड और कॉलोनी में भर जाता है लोगों ने नगर निगम से अपील करी है कि जल्द से जल्द से समस्या का निवारण किया जाए ।


खबरें शेयर करें -