इंदौर हाईकोर्ट ने दशहरे पर महिलाओं के पुतले दहन पर रोक लगा दी है. संस्था पौरुष द्वारा रावण की जगह सोनम रघुवंशी समेत कुछ महिलाओं के पुतले दहन की तैयारी थी. सोनम की मां संगीता रघुवंशी की याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया कि किसी भी महिला का पुतला नहीं जलाया जाएगा. पुलिस ने भी इस पर कड़े इंतजाम किए हैं. दशहरे के मौके पर इंदौर में एक विवादास्पद आयोजन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. संस्था पौरुष द्वारा 2 अक्टूबर को रावण दहन की जगह सोनम रघुवंशी और अन्य महिलाओं के पुतले दहन की तैयारी थी. इस पर सोनम रघुवंशी की मां संगीता रघुवंशी ने आपत्ति जताई और हाईकोर्ट में याचिका दायर की,,,
इंदौरः नहीं जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला,,,
