महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के दौरान पाकिस्तान की कमेंटेटर और पूर्व कप्तान सना मीर ने कश्मीर का जिक्र किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर जबर्दस्त हंगामा हो गया. कई लोगों ने सना मीर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मुहिम छेड़ दी. विवाद बढ़ने के बाद सना मीर को सफाई देनी पड़ी. वीमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से हो रहा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच का ये मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हो रहा था. पाकिस्तानी क्रिकेटर नतालिया परवेज का परिचय कराते हुए सना मीर, क्रिकेट में राजनीति और दो देशों के नाजुक संबंधों को लेकर आ गईं. नतालिया परवेज के बारे में सना मीर ने कहा कि वो ‘आजाद कश्मीर’ से हैं.
सना मीर ने नतालिया परवेज के बारे में कहा, “इनमें से कई खिलाड़ी नई हैं, नतालिया परवेज, जो कश्मीर… आजाद कश्मीर से आती हैं, वो लाहौर में ज्यादातर क्रिकेट खेलती हैं, उन्हें अपना अधिकांश क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है.”
