धौलछीना। जिंदगी एक बार मौका देती है, लेकिन बार-बार नहीं। यहीं कहावत दुर्घटना में मरे मोहित के लिए सही साबित होती है। बताया जा रहा है कि मोहित का इसी वाहन से एक बार पहले भी हादसा हुआ था। उस समय वह बाल-बाल बच गया। लेकिन इस बार मोहित मौत को मात नहीं दे पाया।
धौलछीना दियारी में हुई वाहन दुर्घटना में 23 साल के मोहित नगरकोटी की जान चली गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों से लेकर ग्रामीण गमगीन है। परिजनों ने बताया कि जिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मोहित की मौत हुई, उसी वाहन के 26 दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त होने पर मोहित बाल-बाल बच गया था।
परिजनों का कहना है कि वाहन के बहाने मौत मोहित का पीछा कर रही थी। एक हादसे से बचने के बाद मोहित को मौत ने दूसरा मौका नहीं दिया। नतीजा रहा कि गुरुवार रात हुए हादसे में मोहित की मौत हो गई। कुछ लोग इसे इत्तेफाक कह रहे हैं, बरहाल जो भी हो, मौत ,,जिंदगी पर भारी पड़ी।
