दहशत,,,,, हल्द्वानी में गुलदार की दस्तक।

खबरें शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ के निकटवर्ती गांव दुमकाबंगर उमापति में इन दिनों गुलदार की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इंदिरा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सटी कालोनी में कुछ दिनों से आबादी के निकट हिंसक वन्य जीव गुलदार की आवाजाही ने क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से क्षेत्र में बढ़ रही वन्यजीवों की आवाजाही पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। ऐसे में वन विभाग को पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने जैसी ठोस कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।


खबरें शेयर करें -