राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हल्द्वानी नगर द्वारा, शताब्दी शंखनाद (100 वर्ष) नगर एकत्रीकरण का कार्यक्रम, कल दिनांक 5 अक्टूबर 2025 रविवार को प्रातः 7:00 बजे से, M B इंटर कॉलेज हल्द्वानी में होने जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक, पदाधिकारी शामिल होंगे और मुख्य वक्ता श्रीमान आलोक जी, माननीय सह सरकार्यवाह होंगे ।
उपलब्धि,,,,,,,,,RSS के 100 वर्ष पूर्ण।
