बीते रोज़ पत्रकार पर हुए हमले का प्रशासन ने लिया संज्ञान, अवैध निर्माण किया ध्वस्त, 2 गिरफ्तार।

खबरें शेयर करें -

हल्द्वानी।  न्यूज़ कवरेज  करने गए के पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के बाद  आज बुधवार को प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए नाले पर हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

बीते मंगलवार को ऊंचा पुल के निकट नाले पर हो रहे निर्माण की कवरेज किए जाने के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी और उनके एक अन्य साथी के साथ दबंग बदमाशों ने मारपीट की। बदमाशों ने गाली गलौच करते हुए पत्रकार दीपक को नाले में धकेल दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्रकार दीपक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इस निंदनीय घटना का संज्ञान लेते हुए बुधवार को प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पत्रकार के ऊपर हमला करने वाले 2 बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए तैयारी कर रही है।


खबरें शेयर करें -