अल्मोड़ा CM धामी आज जागेश्वर धाम पंहुचे , धामी द्वारा 76.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एवं स्वीकृत 6 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण की गई योजनाओं में दन्या से आरा सल्पड़ मोटर मार्ग का सुधारीकरण, चायखान से थुआसिमल मोटर मार्ग का सुधारीकरण, तथा सत्यों में 33/11 केवी उप संस्थान का निर्माण शामिल हैं। मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय पॉलीटेक्निक सल्ट एवं दन्या में अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों तथा राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट में मैकेनिकल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
CM ने जागेश्वर धाम मास्टर प्लान की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय के भीतर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। और उनमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।
