देहरादून। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत
प्रोजेक्ट लगवाने वाले लाभार्थी राज्य की सब्सिडी के लिए भटक रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की सब्सिडी समय से मिल गई। राज्य के लिए आवेदन भी कर दिया लेकिन आठ महीने से चक्कर काटने को मजबूर हैं।
गणेशपुरम नत्थनपुर निवासी राजीव शर्मा ने मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा को शिकायत की। उन्होंने बताया कि उन्हें पीएम सूर्यघर परियोजना के तहत प्रोजेक्ट लगाने पर नौ फरवरी को केंद्र की 85,800 रुपये सब्सिडी मिल गई थी। इसके बाद सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी
कर उन्होंने राज्य सरकार की सब्सिडी के लिए छह मार्च को आवेदन कर दिया था। इसके बाद से राज्य की सब्सिडी के लिए वे लगातार चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। एक अप्रैल से राज्य ने पीएम सूर्य घर योजना की राज्य सब्सिडी बंद कर दी थी।
