अभी अभी एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारात की कार कैंची धाम के समीप रातीघाट में लगभग 60 गहरी मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में 4 व्यक्ति सवार थे। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिलते ही खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। रात्रि की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित किया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा एक घायल व्यक्ति को गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया जबकि 3 मृतकों के शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।
प्राप्त जानकारी में घायल
1. मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा
और मृतक
1. संजय बिष्ट, निवासी अल्मोड़ा
2. सुरेंद्र भंडारी, निवासी अल्मोड़ा
3. पुष्कर भैसोड़ा, निवासी अल्मोड़ा
