हल्द्वानी समान खरीदने गए शिक्षक को सड़क पार करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे शिक्षक हवा में उछल कर सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में घायल के ससुर ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज और तहरीर सौंपी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में रॉयल एनक्लेव
गली नंबर 8 निवासी उत्तम सिंह परवाल ने बताया कि उनके दामाद महेंद्र।
सिंह चकलुवा के सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक के
पद पर तैनात हैं। शनिवार शाम वह परिवार के साथ घरेलू
सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे। इस दौरान समान
लेने के लिए सड़क पार करने के दौरान एक कार चालक ने
उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से उछलकर वह कार के
शीशे से टकराकर सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद कार
चालक मौके से फरार हो गया। घायल को निजी अस्पताल
में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज किया
जा रहा है।
