कांग्रेस के कार्यक्रम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाए जाने से विवाद पैदा हो गया है और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। दरअसल असम प्रदेश के करीमगंज जिले में कांग्रेस से जुड़े सेवा दल की एक बैठक चल रही थी, जिसमें बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमर सोनार बांग्ला’ गाए जाने को लेकर BJP ने प्रश्न खड़ा किया है.
असम के श्रीभूमि कस्बे में कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग चल रही थी, बैठक में बांग्लादेशी राष्ट्रगान का वीडियो वायरल होने के बाद BJP ने आक्रामक रुख अपनाते हुए,कांग्रेस पर देशविरोधी मानसिकता और “ग्रेटर बांग्लादेश” एजेंडा फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़े एक्शन लेने की चेतावनी दी है. असम CM ने कहा कि “2 दिन पूर्व जिले की कांग्रेस समिति ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमर सोनार बांग्ला’ गाया. जोकि सभी भारतीयों का खुला अपमान है. और यह बांग्लादेशियों के उस बात को सहयोग करने वाला है जिसमें बांग्लादेश कहता है कि पूर्वोत्तर इंडिया आने वाले समय में बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा। CM ने कहा कि उन्होंने पुलिस को आदेश दिया है कि जिला कांग्रेस समिति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. ताकि भविष्य में कोई इस तरह का दुस्साहस न करें”।
