हल्द्वानीः कठघरिया क्षेत्र में तेंदुए का खौफ…..

खबरें शेयर करें -

हल्द्वानी कठघरिया क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की आवाजाही से लोगों में दहशत आ माहौल है। मंगलवार की रात बजुनियाहल्दु निवासी जितेंद्र गौड़ के खेत के निकट, साईं मंदिर के सामने तेंदुए ने सांभर का शिकार किया। सुबह जब क्षेत्र के लोगों ने सांभर का शव देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच मुआइना कर घटनास्थल पर ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है,जिससे कि अनहोनी से बचा जा सके। वन विभाग ने लोगों से शाम के समय घरों से न निकलने की अपील की है।


खबरें शेयर करें -