हल्द्वानीः- ईको टाउन स्थित डॉ. के घर पर लगी आग, तीन बहनों सहित तीन बेजुबानों की जिंदगी लगी दांव पर….. वीडियो देखें।

खबरें शेयर करें -

हल्द्वानी ईको टाउन स्थित डॉ. वर्षा के घर में सोमवार

लगभग 8:00 बजे आग लग लग गई। ग्राउंड फ्लोर में मंदिर स्थल में लगी आग से रसोई के साथ-साथ घर का सारा सामान राख हो गया। घटना के समय वर्षा अपनी दो बहनों और तीन पालतू कुत्तों के साथ घर की पहली मंजिल पर थीं। नीचे लगी आग का उन्हें पता ही नहीं चला।  इस दौरान पड़ोसियों की नजर घर में लगी आग पर पड़ी।

पड़ोसियों के शोर मचाने पर वर्षा व घर में मौजूद अन्य लोगों को घर के निचले तल में आग लगने का पता चला, लेकिन तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। इस दौरान निकट ही निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए स्टोर किए गए पानी से आग बुझने का प्रयास किया। मजदूरों के अथक प्रयास से आग कुछ हल्की हुई।                                                  इस दौरान लोगों ने लकड़ी की सीढ़ी लगाकर बालकनी में मौजूद डॉ. वर्षा और उनकी बहनों को नीचे उतरने को कहा, लेकिन डॉ. अपने पालतू कुत्तों को छोड़कर आना नहीं चाहती थीं। इस बीच पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। तब सभी लोग घर से बाहर निकले। डॉ. वर्षा एनेस्थीसिया की डॉ. हैं।


खबरें शेयर करें -