हल्द्वानी: सड़क हादसों का शहर, बीच बाज़ार बच्चों को स्कूल पहुंचा कर आ रहे युवक की मौत ।

खबरें शेयर करें -

हल्द्वानी  में लगातार  सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जोकि रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दिन प्रतिदिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं और परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं।

आज सुबह ही ok होटल चौराहे पर एक प्राइवेट बस ने  स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, राहगीरों ने तुरंत ही घायल को  अस्पताल  पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने  मौके पर पहुंच कर बस को कब्जे में ले लिया और  मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से  उसके परिवार में  मातम छाया हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय वजीर अहमद, पुत्र मोहम्मद नबी, निवासी वार्ड 28 बनभूलपुरा,  सुबह लगभग 8:00 बजे अपने बच्चों को school छोड़ने के बाद , अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी ok होटल चौराहे के पास वह एक प्राइवेट bus की चपेट में आ गए और उनका सिर बस के टायर के नीचे आ गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

दिवंगत वज़ीर की मंगलपड़ाव  में मोटर वाइंडिंग की दुकान है।   वजीर के  2 बच्चे और पत्नी है जिन बच्चों की उम्र 8 व 5 वर्ष है जिन्हें वो रोता बिलखता छोड़ गए हैं।  आख़िर कब इन सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।


खबरें शेयर करें -