हल्द्वानी: गौवंश के साथ घृणित हरकत करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार….. Video

खबरें शेयर करें -

हल्द्वानी  कुछ समय पूर्व गैस गोदाम रोड मंगलम विहार में गोवंश के साथ  घृणित,अमानवीय हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि,,,,,  मंगलम विहार में गोवंश के साथ 31 अक्टूबर को हुई इस घटना को लेकर गिरीश चंद्र पांडे द्वारा शिकायत के रूप में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के पास से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही एक युवक सुनील कुमार, निवासी मिल्क मुफ्ती सईद नगर, थाना अजीम नगर, स्वार रामपुर को गुरुवार की रात रुद्रपुर किच्छा बायपास  से गिरफ्तार कर लिया गया है।  पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।


खबरें शेयर करें -