देहरादून। उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम विभाग द्वारा हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार बने हुए है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनिताल और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों के ऊंचाई वाले इलाकों केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली और मुनस्यारी में बर्फबारी की सूचना है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश और 4,000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए। इस बार अक्टूबर में ही सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। राज्य के निचले इलाकों में बारिश हो रही है। कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी, से प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो गयी है।
