कफ सिरप बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर हुए कई खुलासे, नियमों की उड़ाई जा रही थी धज्जियां।

खबरें शेयर करें -

  • तमिलनाडु सरकार की 26 पन्नों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मास्यूटिकल की कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ में 350 से ज्यादा गंभीर उल्लंघन पाए गए हैं. इस सिरप से मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान में 2 बच्चों की मौत हुई है. फैक्ट्री में बुनियादी सुविधाओं, योग्य कर्मचारियों और साफ-सफाई का अभाव था.                        तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट  में बताया गया है कि कंपनी में गंदगी के बीच सिरप बनाया जा रहा था. स्किल्ड मैनपावर, मशीनरी, फैसिलिटी और उपकरणों की कमी थी. क्वालिटी असुरेंस विभाग का अस्तित्व ही नहीं था और बैच रिलीज से पहले कोई जांच नहीं की जाती थी ।

खबरें शेयर करें -