राजधानी दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में बारिश चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने वालों का आरोप है कि दिल्लीवासी पूरे दिन बारिश की राह तकते रहे परंतु ‘सवा करोड़’ की बारिश चोरी हो गई। दरअसल दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के विरुद्ध बारिश चोरी को लेकर पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है। प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद कहा कि दिल्ली में सवा करोड़ रुपए की वर्षा चोरी हुई है। दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने दिल्ली सरकार पर अपने हित में प्रचार करने का आरोप लगाया है और इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने CM से दिल्ली वालों को गुमराह न करने की अपील की है।
“बारिश चोरी” की FIR…….
