दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है. सीएम रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि दिल्ली वासियों की भावनाओं और दीपावली के महत्व को देखते हुए ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति मिलनी चाहिए. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “उन्हें ये अनुमति मिलनी चाहिए चाहे ग्रीन क्रैकर के रूप में मिले ताकि वो अपने त्यौहार को अच्छे से मना सकें.”
सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार, ग्रीन पटाखों पर अनुमति की मांग ।
