खेसारी लाल यादव : नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़।

खबरें शेयर करें -

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. खेसारी छपरा से आरजेडी के लिए खड़े हो रहे हैं. अपना नामांकन कराने के लिए वो पहुंचे हैं. जब वो घर से निकले तो जगह-जगह जाम लग गया. फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी. खेसारी को अभी से फैन्स का सपोर्ट मिलता दिख रहा है.                                                                    खेसारी ने राजनीति में कदम रखा है. इस बात को लेकर वो काफी खुश भी हैं. वो अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें फैन्स को फुल सपोर्ट मिलेगा. खेसारी ने कहा कि वह कोई परंपरागत नेता नहीं, बल्कि जनता के बेटे हैं और राजनीति को जिम्मेदारी मानते हैं, कुर्सी की दौड़ नहीं.

खेसारी लाल यादव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की. उन्होंने लिखा, मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं. मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं जनता जनार्दन का बेटा हं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं और युवा भाइयों का जोश हूं ।


खबरें शेयर करें -