अल्मोड़ा के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया. कार्य भारत ग्रहण करने से पूर्व चितई गोलू मंदिर में किए दर्शन।
कोषागार का गहनता से डबल लॉक, सिंगल लॉक, सीसीएल, डीसीएल आदि का किया निरीक्षण.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ करी बैठक।
- नवनियुक्त डीएम अंशुल सिंह ने चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहे आंदोलन पर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश धौलादेवी में वायरल एवं अन्य कारणों से हुई कैजुअल्टी का भी लिया संज्ञान।
