हल्द्वानीः 2 सगे भाइयों ने खाया ज़हर, 1 की मौत दूसरे की हालत नाज़ुक।

खबरें शेयर करें -

काठगोदाम थाना क्षेत्र में   2 सगे भाइयों ने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जोकि MP मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जहरीला पदार्थ खाने से बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  सुबह काठगोदाम गुलाब घाटी बलूटी रोड के पास जंगल में  काम कर रहे मजदूरों ने 2 युवकों को बेहोशी के हाल में देखा ।  जिसकी तुरंत  सूचना काठगोदाम पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची  पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए  सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई शिवेश मिश्रा (22 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। और

छोटे भाई बृजेश मिश्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।                                         थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि दोनों युवक MP के रीवा जिले के रहने वाले हैं। प्रथम दृष्टया  घटना के पीछे युवकों के पारिवारिक कलह होने का कारण नज़र आ रहा है। पुलिस ने युवकों के परिवार को सूचित कर दिया है। और परिवार जन मध्य प्रदेश से हल्द्वानी के लिए रवाना हो चुके हैं।

फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच जारी है और परिजनों।        के आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों की गुत्थी सुलझ   सकेगी।


खबरें शेयर करें -