एक बाज पक्षी के ट्रेन से टकराने से लोको पायलट घायल हो गया, ये हादसा कश्मीर संभाग में बारामुला बनिहाल मार्ग पर हुआ । गनिमत रही की कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन को रोक दिया गया। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह घटना बिजबेहरा और अनंतनाग सेक्शन के बीच उस समय हुई जब ट्रेन बनिहाल जा रही थी। अधिकारी के अनुसार,,,,,,, एक बाज ट्रेन के विंडशील्ड से टकरा गई, जिससे विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेन का लोको पायलट घायल हो गया। लोको पायलट का नाम विशाल बताया जा रहा है,और उसे उपचार के लिए अनंतनाग रेलवे स्टेशन पररोका गया है।
ट्रेन से टकराया बाज़, लोको पायलट हुआ घायल।
