हल्द्वानी गोरापड़ाव हाथीखाल में रहने वाली योगिता जिसकी उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता हुआ मिला। गुरुवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौला नदी में मजदूरी करने वाला एक व्यक्ति गौतम सक्सेना अपनी पत्नी योगिता और डेढ़ साल की बेटी के साथ गोरापड़ाव में किराए के मकान में रहता है। बुधवार रात योगिता कमरे में फंदे से लटकी मिली। घटना का पता तब चला जब उनकी छोटी बेटी अचानक रोने लगी।
घटना का अन्य परिजनों को पता चलते ही वे तुरंत योगिता को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि,,,, योगिता को पिछले कुछ दिनों से बुरे सपने आ रहे थे, जिनसे वो मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान थी। परिजनों के मुताबिक, पास में रहने वाले एक युवक ने भी कुछ समय पहले फांसी लगाई थी, और उसी घटना को लेकर योगिता मानसिक रूप से विचलित थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया हो।
चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि योगिता और गौतम की शादी को लगभग 5 वर्ष हुए थे, इसलिए 7 साल से कम शादी होने पर नियम अनुसार पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। कि महिला ने आखिर यह कदम क्यों उठाया।
