बिहार में चुनाव करने पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी के गाड़ी के काफिले के ऊपर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक,,, बक्सर के डुमरांव में BJP सांसद मनोज तिवारी के रोड शो में हंगामा हो गया. सांसद ने आरोप लगाया कि RJD के समर्थकों ने उनकी गाड़ी के काफिले पर हमला किया और उनकी गाड़ियों पर पत्थर डंडे बरसाए. तिवारी ने कहा कि जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर हमला करउनके वाहन को तोड़ने का प्रयास किया गया। BJP सांसद ने चुनाव आयोग से और स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. BJP सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमने डुमरांव क्षेत्र में चुनावी रोड शो किया था, रोड़ शो की शुरुआत में कुछ अराजकतत्वों ने हमारे खिलाफ नारेबाजी की . फ़िर हमारी हूटिंग करने लगे, और हमारी गाड़ियों पर RJD का झंडा लगाने की कोशिश की गई, इस बात का हमने विरोध किया तो उन्होंने हमारे ऊपर हमला करने लगे और गाड़ियों को घेर लिया.’। मनोज तिवारी ने कहा कि,,,, यह एक खुला अपराध है और इस तरह की हरकते चुनाव के समय स्वीकार्य करने योग्य नहीं है, तिवारी ने कहा कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और SP से बात की है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. तिवारी का आरोप है कि विपक्षी पार्टी चुनावी हिंसा का माहौल बना रहा है ताकि लोगों को डराया जा सके और भय फैलाया जा सके ।
बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान BJP सांसद मनोज तिवारी के काफिले पर हमला।
