‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर आया धीरेंद्र शास्त्री का बयान,,,

खबरें शेयर करें -

धीरेंद्र शास्त्री ने “आई लव मोहम्मद” मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद लिखना कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन आई लव महादेव भी चलेगा.                                   मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने आई लव मोहम्मद पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद बुरा नहीं है. लेकिन आई लव महादेव भी चलेगा. छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा. अगर तन से जुदा करने की बातें करोगे तो, ना कानून छोड़ेगा, ना हिंदू विचारधारा के लोग छोड़ेंगे,,,


खबरें शेयर करें -