उत्तराखंड की एक चर्चित_सिंगर का अश्लील वीडियो वायरल होने ने मचा हड़कंप….

खबरें शेयर करें -

 

देवभूमि उत्तराखंड की एक चर्चित लोकगायिका का अश्लील वीडियो वायरल होने से पहाड़ के सिनेमा जगत में हड़कंप मच गया है। अश्लील वीडियो में चर्चित लोकगायिका अपने एक सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम में अश्लील चैटिंग कर रही है, चर्चित लोकगायिका का सोशल मीडिया दोस्त घनसाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, ओर विदेश में होटलियर का काम करता है। चैटिंग के दौरान ही चर्चित लोकगायिका ओर उसके पुरुष मित्र नग्न होकर अश्लील हरकतें करने लगते हैं, ओर अश्लील वीडियो भी साझा करते हैं, इस दौरान लोकगायिका के पुरुष मित्र ने वीडियो को रिकॉर्ड कर MMS बना कर अपने दोस्तों के साथ वायरल कर दिया गया, जिसके बाद से ये अश्लील वीडियो आग की तरह फैलने लगा है। ओर लोग इसे अपने प्राइवेट चैटिंग में एक दूसरे को भेज रहे हैं।

पूरे प्रकरण से पहाड़ के लोक कलाकारों के बीच हड़कंप मच गया है, दबी जुबान कई बातें हो रही हैं, ओर चर्चित लोकगायिका की चौतरफा थू थू हो रही है। लोकगायिका के कई फॉलोवर्स को इससे बड़ा आघात लगा है और वो फोन ओर मैसेज कर लोकगायिका से सवाल कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि चर्चित लोकगायिका इस कांड से डिप्रेशन में है और अपने फॉलोवर्स को ब्लॉक करने में लगी हुई है, तो कई बार निजी मैसेज में अपने प्रशंसकों से माफी भी मांग चुकी है, ओर वीडियो को आगे वायरल न करने की भी दुहाई दे रही हैं। ओर आत्महत्या तक की धमकी भी दी जा रही है। चर्चित लोकगायिका के लाखों फॉलोवर्स हैं और भरा पूरा परिवार भी सकते में हैं।

पूरे घटनाक्रम ने पहाड़ के सिनेमा को हिलाकर रख दिया है, किसी की निजता का हनन न हो इसलिए हमने अपनी इस खबर में नाम उजागर नहीं किया है। लेकिन ये खबर उन लोगों के लिए सबक है जो सोशल मीडिया में अपने मित्रो पर अत्यधिक विश्वास कर लेते हैं, ओर बाद में विश्वासघात का शिकार हो जाती हैं और एक गलती से पूरी जीवन की कमाई इज्जत तार तार हो जाती है।


खबरें शेयर करें -